Reliance jio का सर्वर डाउन, कॉल और मैसेज करने में यूजर्स को हो रही दिक्कत, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #jiodown

Reliance jio's server down, users are facing problems in calling and messaging

  •  
  • Publish Date - October 6, 2021 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Server problem Reliance jio

नई दिल्लीः देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का सर्वर आज डाउन हो गया। इसके बाद यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं इसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर जमकर भड़ास निकाल रहे है। ट्वीटर पर #jiodown ट्रेंड कर रहा है।

read more : वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरे में कहां से आई धूल, प्रियंका गांधी को कैसे मिली झाड़ू.. अब हो रही जांच

बताया जा रहा है कि जियो का सर्वर केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुआ है। पिछले एक-डेढ़ घंटे से यहां के यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में दिक्कतें हो रही है। लोग इसके बाद अन्य कंपनियों का उपयोग कर रहे है। यूजर्स ने ट्वीटर जमकर भड़ास निकाल रहे है।

read more : रेलवे के अवैध टिकट दलालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख रुपए के टिकट के साथ 15 दलाल गिरफ्तार

बता दें कि कुछ दिन पहले ही फेसबुक की स्वामित्व वाली तीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सर्वर करीब 5 घंटे तक बाधित हो गया था। लिहाजा,  वाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स काफी परेशान हो रहे थे।