वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरे में कहां से आई धूल, प्रियंका गांधी को कैसे मिली झाड़ू.. अब हो रही जांच
Where did the dust come from in the VIP guest house room, how did Priyanka Gandhi get the broom
VIP guest house room Soniya Gandhi : सीतापुर, यूपी। लखीमपुर खीरी हिंसा पर सियासत जारी है। लखीमपुर जाते वक्त हिरासत में ली गई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का पीएसी गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
अब इस पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने जिस झाड़ू से गेस्ट हाउस के अपने कमरे में सफाई की थी, वह उनके स्टाफ ने उपलब्ध करायी थी।
पढ़ें- फिर से लगेगा लॉकडाउन, यहां 1 दिन में 800 से ज्यादा मौत
प्रियंका के झाड़ू मांगने पर स्टाफ ने गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी से झाड़ू ली थी।
पढ़ें- छात्रों को गलत अंग्रेजी पढ़ाने वाला शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ का एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें झाड़ू किसने दी और वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरे में धुल कहां से आई।

Facebook



