गुजरात चुनाव 2017 के परिणाम

गुजरात चुनाव 2017 के परिणाम

  •  
  • Publish Date - December 18, 2017 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

गुजरात चुनाव के पुरे रिजल्ट अब सामने आ गए है. अब हम एक नज़र दौड़ाएंगे अब तक के  2017 के गुजरात चुनाव पर जहां  टोटल 182 सीटों के लिए दो फेज में चुनाव हुए जिसमें 9 और 14 दिसंबर को मतदान करवाए गए । इस मतदान में कुल 68 प्रतिशत के आस पास वोट हुए जिसे एक्सपर्ट्स परिवर्तन की लहर मान रहे थे। लेकिन आज आये रिजल्ट से ये बात सामने आई कि बीजेपी का वोट शेयर करीब 1% और कांग्रेस का करीब 2% बढ़ा। सीटों के मामले में कांग्रेस का फायदा हुआ  तो बीजेपी को नुकसान। जहां पिछली बार भाजपा को 115 सीटें मिलीं थी वहीं इस बार उसकी झोली में 99 सीटें आई। इसी तरह कांग्रेस को जहां पिछली बार मात्र 61 सीटें मिलीं थी वहीं इस बार 77  सीटों के साथ कांग्रेस अपनी स्थिति में सुधार कर ली है। लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अन्य को 1 सीट मिली है।