जयपुर, 12 सितंबर (भाषा) जयपुर के सोडाला इलाके में एक सेवानिवृत्त सैनिक ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार भुवनेश जाट (40) यहां एक फर्म में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे और अपनी पत्नी और बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। शुक्रवार को सुबह उनकी पत्नी और बेटा किसी काम से गए थे, इसी दौरान जाट ने कथित तौर पर अपनी बंदूक से खुद को पेट में गोली मार ली।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ा। उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा, ‘आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कमरे से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है।’
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा