Retirement Age Hike Latest Update: अब 60 नहीं बल्कि 65 साल की सरकारी नौकरी!.. बढ़ जाएगी रिटायरमेंट की उम्र!.. बढ़ेगा पेंशन, भत्ता और ग्रेड-पे भी!..

Retirement Age Hike Latest Update अदालत ने झारखंड सरकार को 16 सप्ताह के अंदर इस फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने और आवश्यक नियम तैयार करने का निर्देश दिया है।

Retirement Age Hike Latest Update: अब 60 नहीं बल्कि 65 साल की सरकारी नौकरी!.. बढ़ जाएगी रिटायरमेंट की उम्र!.. बढ़ेगा पेंशन, भत्ता और ग्रेड-पे भी!..

Retirement Age Increase News Today: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल ज्यादा कर सकेंगे नौकरी / Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: December 11, 2024 / 04:05 pm IST
Published Date: December 11, 2024 4:04 pm IST

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ वेटनरी डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र एलोपैथिक डॉक्टरों के समकक्ष किये जाने यानी 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्देश जारी किया है। (Retirement Age Hike Latest order and guidlines to state government By high court) उच्च न्यायालय ने यह निर्णय झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टर डॉ. रतन कुमार दुबे समेत पांच और लोगों की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद मंगलवार को जारी किया। हाईकोर्ट ने झारखण्ड की सरकार को इन चिकित्सकों को डीएसीपी यानि डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन का भी लाभ देने का निर्देश दिया है।

Read More: Inauguration of Sarsi Island Resort: 14 दिसंबर को सीएम मोहन यादव करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन, पर्यटकों को मिलेगी कई सुविधा

रिटायरमेंट के उम्र में बढ़ोत्तरी के निर्देश

कोर्ट ने अपने डिसीजन में कहा है कि झारखंड की सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप छठे पेग्रेड की सिफारिशों को अंगीकृत किया है, जिसमें निर्देशित किया गया है कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मियों के समकक्ष फायदा मिलेगा। सेन्ट्रल पे कमीशन की सिफारिशों में पशु चिकित्सकों एवं एलोपैथिक चिकित्सकों को सर्विस बेनिफिट का बराबर लाभ देने की बात कही गई है। (Retirement Age Hike Latest order and guidlines to state government By high court) ऐसे में झारखंड के पशु चिकित्सकों को एलोपैथिक चिकित्सकों की भांति डीएसीपी एवं 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा का लाभ मिलना चाहिए।

 ⁠

अदालत ने झारखंड सरकार को इस संबंध में उचित नियम एवं प्रावधान तैयार करने का निर्देश देते हुए 16 सप्ताह में निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।

रिटायरमेंट से जुड़ी खबर अब प्वाइंट्स में

  • क्या झारखंड में वेटनरी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई गई है?
    हां, झारखंड उच्च न्यायालय ने सरकारी अस्पतालों में वेटनरी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्देश दिया है।
  • यह फैसला किस आधार पर लिया गया है?
    यह फैसला केंद्र सरकार के छठे पे ग्रेड की सिफारिशों को आधार बनाकर लिया गया है, जिसमें वेटनरी डॉक्टरों और एलोपैथिक डॉक्टरों को समान सर्विस बेनिफिट दिए जाने की बात कही गई है।
  • Govt employees retirement age hike का लाभ और किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा?
    इस फैसले का लाभ फिलहाल झारखंड के पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टरों को मिलेगा। (Retirement Age Hike Latest order and guidlines to state government By high court) अन्य विभागों के कर्मचारियों पर यह फैसला निर्भर करता है कि सरकार इस तरह के नियम लागू करती है या नहीं।

Read Also: CG Police Bharti Big Update: युवाओं के लिए खुशखबरी.. पुलिस भर्ती में मिलेगी यह छूट, साय कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा निर्णय

  • डीएसीपी (DACP) क्या है और इसे लागू करने का निर्देश क्यों दिया गया है?
    डीएसीपी (डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन) एक प्रणाली है, जो डॉक्टरों को उनके करियर में नियमित प्रमोशन और लाभ सुनिश्चित करती है। कोर्ट ने इसे वेटनरी डॉक्टरों के लिए लागू करने का आदेश दिया है ताकि वे एलोपैथिक डॉक्टरों के समान लाभ प्राप्त कर सकें।
  • झारखंड सरकार को अदालत के निर्देशों का अनुपालन कब तक करना होगा?
    अदालत ने झारखंड सरकार को 16 सप्ताह के अंदर इस फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने और आवश्यक नियम तैयार करने का निर्देश दिया है।

Retirement Age Hike Latest order and guidlines to state government By high court

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown