Prakash raj tweet on Richa chaddha galwan controversy
Richa Chadha controversy: गलवान घाटी ट्वीट मामले में रिचा चड्ढा को खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। हालाकि कि रिचा ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली है लेकिन कल रात को अक्षय के ट्वीट से सिनेमा जगत के लोगों को भी ट्रोलिंग लिस्ट में नाम शामिल हो गया था। अक्षय ने रिचा के ट्वीट पर सेना को लेकर टिप्पणी की निंदा की थी। जिसके बाद आज रिचा चड्ढा के सपोर्ट में सिनेमा जगत के लीजेंडरी एक्टर प्रकाश राज ने बात कही हैं। प्रकाश राज ने रिचा को अक्षय कुमार की तुलना में देश और समाज के लिए ज्यादा सही बताया हैं उसके साथ ही उन्होने कारण भी कुछ कारण भी बताए हैं।
Richa Chadha controversy रिचा चड्डा को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बात कही थी। जिसमें उन्होने ट्वीट को लेकर काफी विरोध जाहिर किया हैं। ट्वीट में यह भी जहर आता दिख रहा हैं कि वे सिर्फ ट्वीट को लेकर बात नहीं रह हैं अपितु रिचा को लेकर भी बात कर रह हैं। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा कि देख कर बड़ा दुख हो रहा है कि कोई सेना को बारे में ऐसा में ऐसा बोल रहा हैं। हमे यह याद रखना चाहिए कि सेना है तभी हम हैं। इतना इतना अहसान फरामोस कैसे हो सकता हैं। हमे देश को लेकर एहसान फरामोस नहीं होना चाहिए। आगे एक्टर ने ऐसा ना करने के लिए हांथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया था।
अक्षय कुमार के ट्वीट के वायरल होते ही ये जानकारी प्रकाश राज तक पहुंची तब उन्होने ट्वीट कर अक्षय के लिए कहा कि सर आपसे ये उम्मीद कतई नहीं थी। आपने जो कहा वो बिलकुल सही नहीं हैं। आप जैसे लोगों की तुलना में रिचा चड्डा इस देश के लिए ज्यादा माएने रखती है। आगे प्रकाश राज ने रिचा को सपोर्ट करते हुआ कहा कि हम आपके साथ है। हम जानते हैं कि आपने क्या कहने की कोशिश कर रही हैं।