Road Accident in Bundi
जयपुर: Road Accident in Bundi राजस्थान में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ईको गाड़ी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची।
Road Accident in Bundi जानकारी के अनुसार, हादसा जयपुर नेशनल हाईवे पर हिंडोली थाना इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की खबर राहगीरों ने पुलिस का दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब उस वाहन की तलाश में जुटी है, जिसने कार को टक्कर मारी, क्योंकि घायलों ने टक्कर लगने से हादसा होने की बात पुलिस को बताई है। टक्कर लगने से कार बुरी तरह पिचक गई। हादसे का केस दर्ज कर लिया गया है।