फरीदाबाद और पलवल में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त, 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

फरीदाबाद और पलवल में बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त, 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 09:49 PM IST

फरीदाबाद, पांच सितंबर (भाषा) यमुना नदी में आई बाढ़ ने फरीदाबाद में भारी तबाही मचाई है और बाघपुर के मोहना पुल के पास सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस बीच फरीदाबाद और पलवल जिलों के 20 से अधिक गांवों के लोगों का उत्तर प्रदेश में आवागमन बंद हो गया है।

इन गांवों को उत्तर प्रदेश के जेवर से जोड़ने वाले मोहना पुल की सड़कें क्षेत्र में बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गई हैं।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि इस समय क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति है और जब पानी का प्रवाह धीमा हो जाएगा तथा जलस्तर कम हो जाएगा, तभी सड़कों की मरम्मत की जा सकेगी।

पलवल जिले के बाघपुर, सोल्दा, भोलदा, राजपुर, भूड़, नंगलिया, चंडीगढ़ और शेखपुर सहित गांवों का शेष स्थानों से संपर्क टूट गया है।

फरीदाबाद जिले में मोहना, छायंसा, हीरापुर, जलाका, कुलैना, नरियाला, अटेरना और जवान सहित कई गांवों में भी पहुंचना मुश्किल हो गया है।

भाषा यासिर माधव

माधव