सोनीपत में आभूषण की दुकान में लूटपाट

सोनीपत में आभूषण की दुकान में लूटपाट

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

सोनीपत, 26 फरवरी (भाषा) हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में आभूषण की एक दुकान में चार बदमाश 250 ग्राम सोना और आठ किलोग्राम चांदी लूटकर फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक सोहन लाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हथियारबंद बदमाश सोना, चांदी के अलावा आठ हजार रुपये की नकदी भी लूटकर ले गये।

सूचना मिलने के बाद डीएसपी सतीश वशिष्ठ सहित शहर थाना के एसएचओ सवित कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं देवेंद्र

देवेंद्र