रॉबर्ट प्रीवोस्ट नए पोप, लियो 14वे के नाम से जाने जाएंगे
रॉबर्ट प्रीवोस्ट नए पोप, लियो 14वे के नाम से जाने जाएंगे
वेटिकन सिटी, 8 मई (एपी) कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को वेटिकन के बिशप के सबसे प्रभावशाली कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।
कैथोलिक चर्च के इतिहास के दो हजार साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी पोप चुना गया है।
पेरू में सेवा करते हुए अब तक अपना जीवन बिताने वाले 69 वर्षीय प्रीवोस्ट को लियो 14वें के नाम से जाना जाएगा।
भाषा हक हक रंजन
रंजन

Facebook



