Rocket launcher attack on police station
नई दिल्ली : Rocket launcher attack on police station : पंजाब में तरन तारन के थाना सरहली स्थित सांझ केंद्र में रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर थाना सरहली स्थित है। पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही इस घटना की सुचना एजेंसियों को भी दी गई है।
Rocket launcher attack on police station : बता दें कि, पुलिस थाने पर हमले की जानकारी आईबी ने पहले ही जारी कर दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और तरन तारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हो गया। हमले की सुचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। थोड़ी देर में पंजाब के डीजीपी भी पहुंच जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है।
Rocket launcher attack on police station : पंजाब के तरन तारन में हमला होने के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरहाली, तरन तारन में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर एक संवेदनशील इलाके में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। पंजाब की आप सरकार गुजरात और दिल्ली में व्यस्त है। सीएम भगवंत मान ने सीमावर्ती राज्य की शांति और सुरक्षा को इग्नोर किया है।