(Rohit Ranjan gets relief from court) गाजियाबाद : ज़ी न्यूज़ के मशहूर एंकर रोहित रंजन इन दिनों अपने हरकतों को लेकर चर्चा में बने हुए है बीते दिनों अपने शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को अलग तरह से पेश करने की वजह से एंकर रोहित रंजन की परेशानियां बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी के स्टेटमेंट को तोड़ मरोड़कर जनता को दिखने की वजह से रोहित रंजन पर केस दर्ज किया गया है. जिसकी वजह से रोहित भागते फिर रहे है।
यह भी पढ़े: इन तस्वीरों से Mia Khalifa ने इंटरनेट पर लगाई आग, नया शौक जानकर फैंस हुए हैरान, किया ऐसा कमेंट
(Rohit Ranjan gets relief from court) लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अभी रोहित रंजन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही एक नोटिस भी जारी करते हुए कहा है कि कोई भी पुलिस अभी रोहित को अरेस्ट न करे। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी कोर्ट में याचिका अपील करने की बात कही है बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए रोहित रंजन ने पहले से हे कोर्ट में यचिका दाखिल कर रखी है।
यह भी पढ़े:अंबानी को टक्कर देने टेलीकॉम सेक्टर में आएंगे गौतम अडाणी! Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर
(Rohit Ranjan gets relief from court) इसके लिए रंजन ने अपने शो (DNA) में दो जुलाई को माफी भी मांगी थी. कथित विवादित सामग्री एक दिन पहले यानी 1 जुलाई को चैनल पर दिखाई गई थी. रंजन ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘हमारे शो डीएनए में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में चल गया था. यह एक मानवीय भूल थी, जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी है. हम इसके लिए खेद जताते हैं.’
यह भी पढ़े:Chhattisgarh BJP Mission 2023 : 11 July को D. Purandeswari और Nitin Nabin का छत्तीसगढ़ दौरा
(Rohit Ranjan gets relief from court ) यह पूरा मामला बीते दिनों पहले का है जब रंजन ने अपने टीवी शो में राहुल गांधी के बयान को ‘गलत तरीके से’ उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया था. जबकि राहुल गांधी का बयान केरल के वायनाड़ स्थित उनके ऑफिस में कथित तोड़फोड़ से जुड़ा था।