Udit Raj in AAP: ‘पूरी AAP भाजपा में शामिल हो जाएगी’ 13 पार्षदों के इस्तीफे के बाद आई बड़ी जानकारी / Image Source: File
Delhi Excise Policy Case: नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति CBI मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 जुलाई तक केजरीवाल की न्यायिक बढ़ा दी है।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के और लिए बढ़ा दी गई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि CBI के द्वारा दर्ज मामले की वजह से अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में ही रहेंगे। मालूम हो कि CBI ने केजरीवाल को 26 जून को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था।
दिल्ली आबकारी नीति CBI मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/7KDZ8wndCM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024