आरपीएफ के सर्किल अधिकारी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

आरपीएफ के सर्किल अधिकारी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 10:05 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 10:05 PM IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सर्किल अधिकारी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि लोटवाडा गांव निवासी जगदीश मीणा (34) ने मंगलवार को गांव के पास अपने ही खेत में नीम के पेड़ से फांसी लगा ली तथा मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि मीणा की तैनाती हरियाणा के अंबाला में थी एवं वह पिछले चार दिन से आरपीएफ थाने नहीं गए थे।

घासीराम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया तथा इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार