‘RRR’ का जलवा बरकरार, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो कैटेगरी में हुई नॉमिनेट

‘आरआरआर’ को ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ में गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में नामांकित किया गया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 09:12 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 12:21 AM IST

'RRR'

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ में गैर अंग्रेजी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया है।

‘हॉलीवुड फोरेन प्रेस एसोसिएशन’ (एचएफपीए) ने सोमवार शाम ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स’ के आधिकारिक ट्विटर पेज पर यह खबर साझा की।

‘आरआरआर’ का मुकाबला, कोरियाई फिल्म ‘ डिसिजन टू लीव’, जर्मन फिल्म ‘ ऑल क्वाइट ऑन वेस्टर्न फ्रंट’, अर्जेंटीना की फिल्म ‘अर्जेंटीना, 1985’ और फ्रांसीसी-डच फिल्म ‘ क्लोज़’ से है।

इस बीच फिल्म के संगीतकार एम. एम. कीरवानी को ‘लॉस एंजिलिस फिल्म क्रिट्स एसोसिएशन’ का (एलएएफसीए) सर्वश्रेष्ठ संगीत निदेशक का पुरस्कार मिला है।

कीरवानी ने ‘आरआरआर’ में सात मूल गानों को संगीत दिया है।

एलएएफसीए ने रविवार रात को पुरस्कार समारोह के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुरस्कार पाने वाले कलाकारों की सूची तैयार की है।

फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया है कि कीरवानी ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निदेशक का प्रतिष्ठित एलएएफसीए पुरस्कार जीता है।