बंधन बैंक में दिनदहाड़े 16 लाख रुपए की लूट, चार आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
लूटेरों में से एक ने हेलमेट जबकि अन्य तीन ने मास्क पहन रखे थे, सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे , Rs 16 lakh looted in at Bandhan Bank
loot at at Bandhan Bank in Jharkhand : गोड्डा (झारखंड), गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित बंधन बैंक से सोमवार को दिनदहाड़े चार अपराधियों ने बंदूक की जोर पर लगभग 16 लाख रुपए लूट लिए।
यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक और आरक्षक किए गए इधर से उधर, आयुक्त ने जारी किया आदेश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटेरों में से एक ने हेलमेट जबकि अन्य तीन ने मास्क पहन रखे थे, सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक राजू घोष ने बताया कि लूटेरों ने बंदूक की जोर पर शाखा से करीब 16 लाख रुपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने की प्रेमिका के घर चोरी, एक साथ जा रहे थे अजमेर, बीच में प्रेमिका को छोड़कर आया वापस, फिर किया हाथ साफ
उन्होंने बताया कि अपराधी सीसीटीवी का डीडीआर भी अपने साथ ले गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शशिशेखर तिवारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करने का आदेश दिया। तिवारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी
वहीं, एसपी वाई एस रमेश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को लूटेरों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र

Facebook



