एसएसबी जवान का बैंक खाता हैक होने के बाद 2.78 लाख रुपये गायब

एसएसबी जवान का बैंक खाता हैक होने के बाद 2.78 लाख रुपये गायब

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) साइबर अपराधियों द्वारा कथित तौर पर अपने बैंक खाते को हैक किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बटालियन में तैनात एसएसबी के एक जवान को 2.78 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल रैंक का जवान यूनिट के नाई के रूप में काम कर रहा है और उसके बचत बैंक खाते में से 61 बार लेनदेन कर 2.78 लाख रुपये निकाल लिए गए।

अधिकारियों ने कहा कि जवान के खाते से, हैक होने के बाद कुल 2,78,540 रुपये निकाल लिए गए हैं।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच की जा रही है।

नेपाल और भूटान के साथ भारतीय मोर्चों पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय इकाइयों और प्रतिष्ठानों से साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने और इस संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के लिए कहा है ।

भाषा शुभांशि मनीषा

मनीषा