रीजीजू ने केंद्र सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई

रीजीजू ने केंद्र सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 03:36 PM IST

(तस्वीरों सहित)

जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने अजमेर दरगाह में चल रहे सालाना उर्स के दौरान केंद्र सरकार की ओर से चादर पेश की।

मंत्री ने अजमेर में पत्रकारों से कहा, ‘मैं उर्स के दौरान दरगाह आया हूं। चादर चढ़ाते समय मैंने केंद्र सरकार और यहां मौजूद प्रतिनिधिमंडल की ओर से शांति और समृद्धि के लिए दुआ की।’

उन्होंने कहा,’मैंने अपने देश की प्रगति, शांति, सद्भाव और देश के विकास के लिए प्रार्थना की।’ इस समारोह में दरगाह कमेटी के प्रतिनिधियों, खादिमों और अधिकारियों ने भाग लिया।

भाषा पृथ्वी मनीषा रंजन

रंजन