Rs 5,000 monthly allowance scheme launched for temple natis

अब नाइयों को भी हर महीने मिलेगा 5000 रुपए भत्ता, यहां शुरू हुई योजना

अब नाइयों को भी हर महीने मिलेगा 5000 रुपए भत्ता! Rs 5,000 monthly allowance scheme launched for temple natis in Tamil Nadu

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 5, 2021/9:19 pm IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को राज्य में हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग के दायरे में आने वाले विभिन्न मंदिरों के 1,744 नाइयों के लिए 5,000 रुपए मासिक भत्ता योजना की शुरुआत की।

Read More: जियो कस्टमर्स को डबल फायदा, इस रिचार्ज पर 119 रुपए का Cash Back, देर न करें ऑफर लिमिटेड समय के लिए

राज्य सरकार ने कहा कि इस कदम के जरिए सरकार ने अपना एक और वादा पूरा किया है जिसके चलते 10.47 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से मंदिरों के नाइयों की आजीविका में इजाफा होगा।

Read More: ये अठन्नी आपको एक झटके में दिला सकता है लाखों रुपए, जानिए कहां और कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ सिक्का?

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चेन्नई के वेपेरी में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 25 लोगों को सहायता वितरित की। सभी 1,744 नाइयों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इन सभी को संबंधित मंदिरों से 5,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा।

Read More: ये अठन्नी आपको एक झटके में दिला सकता है लाखों रुपए, जानिए कहां और कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ सिक्का?