आंध्र प्रदेश में अंतरराज्यीय जांच चौकी पर 8.36 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

आंध्र प्रदेश में अंतरराज्यीय जांच चौकी पर 8.36 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 03:51 PM IST

गारिकापाडु (आंध्र प्रदेश), नौ मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय जांच चौकी पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक से 8.36 करोड़ रुपये जब्त किये।

पुलिस ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान गारिकापाडु गांव में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना अंतरराज्यीय जांच चौकी पर पीवीसी पाइप ले जा रहे एक ट्रक से ये नकदी बरामद की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने हैदराबाद से गुंटूर जा रहे ट्रक में चालक की सीट के पीछे एक केबिन में छिपाकर रखी गई 8.36 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की।’’

पुलिस के मुताबिक, ट्रक शेख अजीज के नाम पर पंजीकृत है।

इस बीच, पुलिस अधिक जानकारी के लिए ट्रक चालक, सीएच षणमुगम (40) और क्लीनर (खलासी) पी. शेखर रेड्डी (24) से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नकदी को राजकोष विभाग में जमा करने के बाद पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं 41 और 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव एक साथ 13 मई को होंगे और परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश