RSS Centenary Celebrations: आरएसएस का शताब्दी उत्सव.. चीफ मोहन भागवत ने किया पहलगाम हमले से लेकर नक्सलवाद का जिक्र, मोदी सरकार को सराहा..

भागवत ने आगे कहा, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी लेकिन इसके बाद आतंक के खिलाफ सेना ने अपना शौर्य दिखाया। वामपंथ उग्रवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि, नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ा प्रहार हुआ है।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 10:25 AM IST

RSS Centenary Celebrations || Image- RSS File

HIGHLIGHTS
  • भागवत ने पहलगाम हमले का जिक्र किया
  • नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार बताया
  • हिन्दू सुरक्षा को बताया राष्ट्रीय गारंटी

RSS Centenary Celebrations: नागपुर: दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्व्यंवसेवक संघ आज शताब्दी उत्सव मना रहा है। विजयदशमी पर आयोजित हो रहे शताब्दी महोत्सव का आयोजन नागपुर के रेशमबाग मैदान में किया जा रहा है। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की। समारोह में करीब 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए।

पहलगाम हमले का दिया माकूल जवाब

इस मौके पर अपने सम्बोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले से लेकर वामपंथी उग्रवाद यानी नक्सलवाद का जिक्र किया। मोहन भागवत ने कहा कि, पहलगाम पर दोस्तों और दुश्मनों का पता चल गया है। हमें देश की सुरक्षा में सतर्क-समर्थ रहना होगा। हमने पहलगाम हमले का उत्तर पूरी बेहतरी से दिया
सेना और सरकार ने पूरी तैयारी से जवाब दिया। अपनी सुरक्षा के लिए हमें सजग रहना जरुरी है।

‘मजबूत हिंदू सुरक्षा की गारंटी है’ : भागवत

RSS Centenary Celebrations: भागवत ने आगे कहा, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी लेकिन इसके बाद आतंक के खिलाफ सेना ने अपना शौर्य दिखाया। वामपंथ उग्रवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि, नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ा प्रहार हुआ है। मजबूत हिंदू सुरक्षा की गारंटी है। भारत प्रचीन हिंदू राष्ट्र, हिंदू समाज ने दुनिया को सब कुछ दिया।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

Q1: आरएसएस शताब्दी समारोह कहां आयोजित हुआ?

शताब्दी उत्सव नागपुर के रेशमबाग मैदान में आयोजित किया गया।

Q2: मोहन भागवत ने पहलगाम हमले पर क्या कहा?

उन्होंने कहा हमला धर्म पूछकर किया गया और सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Q3: मोहन भागवत ने हिंदू समाज पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि मजबूत हिंदू ही भारत की सुरक्षा की गारंटी है।