RSS Centenary Celebrations || Image- RSS File
RSS Centenary Celebrations: नागपुर: दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्व्यंवसेवक संघ आज शताब्दी उत्सव मना रहा है। विजयदशमी पर आयोजित हो रहे शताब्दी महोत्सव का आयोजन नागपुर के रेशमबाग मैदान में किया जा रहा है। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की। समारोह में करीब 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम हमले से लेकर वामपंथी उग्रवाद यानी नक्सलवाद का जिक्र किया। मोहन भागवत ने कहा कि, पहलगाम पर दोस्तों और दुश्मनों का पता चल गया है। हमें देश की सुरक्षा में सतर्क-समर्थ रहना होगा। हमने पहलगाम हमले का उत्तर पूरी बेहतरी से दिया
सेना और सरकार ने पूरी तैयारी से जवाब दिया। अपनी सुरक्षा के लिए हमें सजग रहना जरुरी है।
RSS Centenary Celebrations: भागवत ने आगे कहा, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी लेकिन इसके बाद आतंक के खिलाफ सेना ने अपना शौर्य दिखाया। वामपंथ उग्रवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान का उल्लेख करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि, नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ा प्रहार हुआ है। मजबूत हिंदू सुरक्षा की गारंटी है। भारत प्रचीन हिंदू राष्ट्र, हिंदू समाज ने दुनिया को सब कुछ दिया।
For the past 100 years, Sangh Karyakartas have consistently sustained the shakha in all kinds of circumstances. We must continue to do so in the future as well. The Shakha exists to nurture individual and collective qualities and spirit to create a favourable atmosphere for… pic.twitter.com/XLEfqxhKl0
— RSS (@RSSorg) October 2, 2025
माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी का श्रीविजयादशमी उत्सव में सम्बोधन#RSS100Years https://t.co/49kuy8Qtsf
— RSS (@RSSorg) October 2, 2025
READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका
READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना