आरएसएस ने रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी स्मरणानंद को श्रद्धांजलि दी

आरएसएस ने रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी स्मरणानंद को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - March 27, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - March 27, 2024 / 06:00 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सेवा और अध्यात्म के प्रति अपने अनुकरणीय समर्पण के साथ संगठन को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया था।

स्वामी स्मरणानंद का मंगलवार की शाम कोलकाता में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। वह रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष थे। स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी।

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और इसके महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘ रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी के निधन का समाचार सुनकर रामकृष्ण मठ के असंख्य श्रद्धालु तथा श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के अनगिनत अनुयायी काफी दुःख का अनुभव कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि श्रीमत संघगुरु ने सेवा और अध्यात्म के प्रति अपने अनुकरणीय समर्पण के साथ रामकृष्ण मिशन और मठ को उनकी महान और प्रेरक परंपरा में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया था।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी अनुयायियों के दुःख में सहभागी है और मुक्तात्मा स्वामीजी की प्रेरक स्मृति को नम्रतापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि रामकृ्ष्ण मठ का महान कार्य अपने संकल्प व भावधारा के साथ निरंतर बढ़ता रहे।’’

स्वामी स्मरणानंद को संक्रमण के कारण 29 जनवरी को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी। इसके बाद उन्हें तीन मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

भाषा अविनाश माधव

माधव