रूपा रोशन साहू को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पद से मुक्त किया गया

रूपा रोशन साहू को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पद से मुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 10:13 PM IST

भुवनेश्वर, 18 जुलाई (भाषा) कटक के जिलाधिकारी अरिंदम डकुआ को मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी रूपा रोशन साहू को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद से मुक्त कर दिया।

प्रशासनिक और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 2006 बैच की आईएएस अधिकारी साहू अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आयुक्त-सह-सचिव पद पर पूर्णकालिक सेवाएं प्रदान करती रहेंगी।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश