सचिन पायलट को आलाकमान का झटका, अब हुआ कुछ ऐसा की पायलट समर्थकों का टूट जायेगा दिल

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की हैं उसमे पायलट को जगह नहीं दी गई हैं।

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 06:59 PM IST

Sachin pilot star prachartak nahi

Sachin pilot star prachartak nahi : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सियासी तारें इन दिनों गर्दिश में हैं। वे जब कुछ भी बेहतर करने की कोशिश करते हैं उनके विरोधी उनपर सवाल खड़ा करने लग जाते हैं। राजस्थान में पहले ही पार्टी इकाई की तरफ से अनदेखी का शिकार होते रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी अनबन जग जाहिर हैं, लेकिन अब शीर्ष नेतृत्व ने भी उन्हें झटका दिया हैं, उनकी अनदेखी की हैं।

अनुराग सांगवान ने एनडीए परीक्षा में 99.9% अंकों के साथ किया टॉप, जानें कौन हैं अनुराग जिसने रच दिया कीर्तिमान

IPL में सट्टेबाजी पर पुलिस की पैनी निगाह, दिल्ली समेत हर राज्यों की साइबर पुलिस रख रही हैं नजर

Karnataka Assembly Elections 2023 : इसी साल हैं चुनाव

Sachin pilot star prachartak nahi : दरअसल कांग्रेस ने उन्हें कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए तवज्जो नहीं दिया हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक असेम्बली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की हैं उसमे उन्हें जगह नहीं दी गई हैं। यह पहला मौका हैं जब उनकी इस तरह से अनदेखी की गई हो। हैरानी की बात ये भी हैं की डिप्टी सीएम के अलावा लिस्ट में राजस्थान के लगभग सभी बड़े नेताओ का नाम स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट में हैं। यहाँ तक की कन्हैया कुमार सरीखे नेताओ को भी सूची में जगह दी गई हैं। सियासी गलियारों में अब यह चर्चा तेज हो गई हैं की क्या नेतृत्व ने उन्हें किसी तरह का सन्देश दिया हैं? या फिर स्टार प्रचारकों के लिए उन्हें तवज्जो नहीं दिए जाने के पीछे कोई तकनीकी वजह हैं? बहरहाल जो भी लेकिन इससे राजस्थान कांग्रेस इकाई में मचा घमासान आने वाले दिनों में और भी तेज हो सकता हैं। कांग्रेस के इस कदम ने विपक्ष को फिर से एक बार कांग्रेस के आंतरिक मामलों पर सवाल उठाने का मौका दे दिया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें