BJP से गठबंधन करेगी अकाली दल? मतदान के बाद सामने आया ​बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान

मतदान के बाद सामने आया ​बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान! SAD alliance again with BJP in Punjab? Know what's Says Bikram Singh Majithia

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

चंडीगढ़: SAD alliance with BJP पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। पंजाब में एक ही चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए सुबह से मतदाता केंद्र तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अकाली दल के नेताओं ने भी केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अकाली दल के नेता ​बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: अगले सप्ताह से कोरोना प्रतिबंधों को खत्म करने का ऐलान, संक्रमण में कमी आने का बाद इस देश की सरकार ने किया ऐलान  

SAD alliance with BJP SAD नेता ने कहा कि अगर शिअद-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन सत्ता में आती है तो पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन का फैसला करेगी। मीडिया से बात करते हुए बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) ने कहा, ‘मेरी लड़ाई पंजाब के लोगों के लिए है। अमृतसर पूर्व को विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम राज्य विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठजोड़ पर फैसला करेंगे।

Read More: Coal India में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, 31000 से अधिक मिलेगी सैलरी

बिक्रम मजीठिया पंजाब की दो विधानसभा सीटों- अमृतसर पूर्व और मजीठिया से चुनाव लड़ रहे हैं। अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर मजीठिया का सामना पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से हो रहा है। 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अमृतसर (पूर्व) सीट को कांग्रेस का गढ़ मानते हुए दो बार सिद्धू और उनकी नामी पत्नी का समर्थन किया है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने दावा किया है कि अकाली-बसपा गठबंधन (Akali Dal-BSP Alliance) पंजाब में 80 से अधिक सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेगा।

Read More: देश में 15 हजार आदर्श स्कूल विकसित करेगी केंद्र सरकार , बजट में 1800 करोड़ रुपये का प्रावधान 

विवादास्पद कृषि कानूनों पर किसानों के गुस्से के बीच बीते साल लंबे समय से गठबंधन सहयोगी BJP से अलग हुए अकाली दल (Akali Dal) ने दलितों के समर्थन की उम्मीद में मायावती (Mayawati) की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। पंजाब के जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने अपनी पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के साथ मुक्तसर जिले के बादल गांव में वोट डाला।

Read More: रणजी ट्राफी में यश धुल का जलवा बरकरार, दूसरी पारी में भी जड़ा शतक, डेब्यू मैच के दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास

वोट डालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी।’ प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘पिछली तीन पीढ़ियों से हम एक ही जगह पर डटे हुए हैं। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह कई अन्य लोग चुनावी टिकट न मिलने पर दूसरी पार्टियों में चले गए हैं.’ हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘आज लोग एक स्थिर, मजबूत सरकार चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक सीमावर्ती राज्य के रूप में पंजाब में कई चुनौतियां हैं। मुझे यकीन है कि एक आजमाई हुई और परखी हुई स्थानीय, क्षेत्रीय पार्टी के पक्ष में क्लीन स्वीप होने जा रहा है।’

Read More: Ukraine-Russia crisis: विश्व युद्ध की आशंका! हलचलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को दिया ये प्रस्ताव