लोस चुनाव: पंजाब की खडूर साहिब सीट से शिअद ने विरसा सिंह वल्टोहा को उतारा

लोस चुनाव: पंजाब की खडूर साहिब सीट से शिअद ने विरसा सिंह वल्टोहा को उतारा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 04:05 PM IST

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा को पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

इसके साथ ही शिअद ने पंजाब की सभी 13 सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा, “शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विरसा सिंह वल्टोहा को खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने पंजाब और चंडीगढ़ की सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।”

शिअद प्रवक्ता वल्टोहा 2007 और 2012 में पंजाब विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2022 के राज्य चुनावों में खेमकरण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिली।

खडूर साहिब लोकसभा सीट फिलहाल कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह डिंपा के पास है।

वल्टोहा का मुकाबला आप के लालजीत सिंह भुल्लर और भाजपा उम्मीदवार मंजीत सिंह मन्ना मियांविंड से होगा। कांग्रेस ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।

पंजाब और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन