‘सैयारा’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

'सैयारा' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) फिल्म ‘सैयारा’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फिल्म निर्माता मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा शामिल हैं।

प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स के अनुसार, ‘सैयारा’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘सबसे अधिक कमाई करने वाली प्रेम कहानी’ बन गई है।

बैनर ने एक बयान में कहा, ‘सैयारा के साथ मोहित सूरी ने दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई करने वाली अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई और अहान-अनीत भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में कमाई के मामले में 500 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाले पहले नवोदित कलाकार बन गए! देश और विदेश में फिल्म की अबतक की कुल कमाई 18 दिनों में 507 करोड़ रुपये हो गयी है।’

‘सैयारा’ में गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश