Sakshi Malik reveals permission letter
Sakshi Malik reveals permission letter : नई दिल्ली। WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में अब पहलवान साक्षी मलिक ने एक नया दावा किया है। साक्षी मलिक ने कहा कि हमें धरना देने के लिए BJP नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने कहा था। इन दोनों नेताओं ने उन्हें कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाओ। यही नहीं, जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन भी बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने ही दिलाई थी।
साक्षी के इस दावे पर बबीता ने भी ट्वीट के जरिए पलटवार किया। बबीता ने कहा कि मुझे कल बड़ा दुख हुआ और हंसी भी आई- जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी। सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं कि जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है। ना दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना-देना है।
साक्षी ने परमिशन लेटर भी दिखाया। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने आज सोशल मीडिया पर द ट्रुथ टाइटल से अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये दावे किए। उन्होंने खुद ही सवाल बताए और फिर उनके जवाब दिए।
Sakshi Malik reveals permission letter : बता दें कि WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर जनवरी में महिला पहलवानों ने भेदभाव और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस मामले में लगातार विवाद बढ़ने को लेकर सरकार की तरफ से जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया था।
तीन महीने बाद मई में महिला पहलवानों ने फिर धरना शुरू कर दिया और नाबालिग पहलवान के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण पर FIR दर्ज की गई। हालांकि, बाद में नाबालिग ने बयान बदल दिए। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी।
वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गये. हम मुसीबत में ज़रूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमज़ोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को… https://t.co/xGn81uHyav
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 18, 2023