सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन ऐलान कर सकती है सरकार! जानिए कितना होगा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा अपडेटः Salary and DA Hike Big Update: Modi govt take decision in cabinet meeting on March 1
Govt Will Give 5000 Rs to All daughters
नई दिल्लीः Salary and DA Hike Big Update देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी इजाफा किया जा सकता है। कोरोना काल को छोड़कर बीते ट्रेंड को देखें, तो सरकार होली से पहले डीए में इजाफे का फैसला करती आई है। अगले महीने एक मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में डीए वृद्धि को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
Salary and DA Hike Big Update केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए होती है। जितनी महंगाई होती है, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4.23 फीसदी बढ़ना चाहिए। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक सरकार दशमलव के बाद की संख्या को इग्नोर कर देती है। ऐसे में इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42 फीसदी हो जाएगा।
Read More : निर्वाचन आयोग को भंग किया जाए, पू्र्व सीएम के बयान से फैली सनसनी
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी इस समय 18,000 रुपये महीना है, तो 38 फीसदी डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपये बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
- मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है।
- मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
- मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
- डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
- डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720

Facebook



