Sameer Wankhede Defamation Case: समीर वानखेड़े को लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनवाई से किया इनकार

Sameer Wankhede Defamation Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 02:54 PM IST

Sameer Wankhede Defamation Case/ Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
  • हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
  • समीर वानखेड़े ने शाहरुख, गौरी और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का केस ठोका था।

Sameer Wankhede Defamation Case: नई दिल्ली: पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को मानहानि मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान उनकी पैंटी गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का केस ठोका था। समीर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: Kawardha News: कवर्धा में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, मां की प्रतिमा जलकर हुई खंडित, चार भक्त बाल-बाल बचे

याचिका दोबारा दाखिल करने की हाईकोर्ट ने दी इजाजत

Sameer Wankhede Defamation Case:  वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिका में मांगी गई राहतों पर गौर करते हुए कहा कि यह यहां विचार के लायक नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने समीर वानखेड़े को याचिका में संशोधन करने और फिर से दाखिल करने की इजाजत दे दी।

यह भी पढ़ें: OG Worldwide Collection Day 1: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले ही दिन मचाया धमाल, तोड़ा इन तीन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड 

समीर ने याचिका में लगाए ये आरोप

Sameer Wankhede Defamation Case:  समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया है कि, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज को उनकी प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर बदनाम करने के इरादे से बनाया गया है। यह भी कहा था कि इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एंजेंसियों को नेगेटिव तरीके से दिखाया गया है, जिससे जनता के अंदर उन एजेंसियों को लेकर विश्वास कम होता है।

समीर वानखेड़े का कहना है कि, सीरीज़ में उन्हें एक भ्रष्ट अफसर की तरह दिखाया गया है, जो वास्तविकता से कोसों दूर है। उनके अनुसार, जांच से जुड़ी घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जिससे लोगों का विश्वास कानून और जांच एजेंसियों से उठे। उनके हिसाब से ये उनको बदनाम करने की साजिश है। वानखेड़े ने ये भी दावा किया है कि शो में एक सीन के दौरान एक किरदार “सत्यमेव जयते” बोलने के बाद अश्लील इशारा करता है। ये न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि राष्ट्रीय सम्मान के अपमान से संबंधित कानूनों का उल्लंघन भी है। उनका कहना है कि शो का कंटेंट आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के नियमों के खिलाफ है और ये सीधे तौर पर राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है।

समीर वानखेड़े ने मानहानि का केस किसके खिलाफ दर्ज किया है?

समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।

समीर वानखेड़े ने कितनी राशि का मानहानि दावा किया है?

समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है।

हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर क्या फैसला दिया?

दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्हें संशोधन कर दोबारा दाखिल करने की अनुमति दी है।

समीर वानखेड़े का आरोप 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज पर क्या है?

समीर वानखेड़े का आरोप है कि इस सीरीज में उन्हें भ्रष्ट अफसर के रूप में दिखाया गया है और ड्रग्स एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

समीर वानखेड़े ने वेब सीरीज में किस बात को राष्ट्रीय अपमान बताया है?

उनका कहना है कि सीरीज में “सत्यमेव जयते” बोलने के बाद अश्लील इशारा दिखाया गया है, जो राष्ट्रीय सम्मान और कानून का उल्लंघन है।