मोदी और मून ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

मोदी और मून ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

मोदी और मून ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: July 9, 2018 1:29 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को नोएडा में सैमसंग कंपनी की नई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘GeM’ का मतलब Government e Market। इससे सरकार सीधे उत्पादकों से उत्पाद खरीद रही है। इससे मध्यम और छोटे इंटरप्रिन्योर को फायदा हुआ है। इससे पारदर्शिता भी आई है। उन्होंने कहा कि शायद ही भारत में कोई ऐसा मध्यम वर्गीय परिवार होगा जिसमें दक्षिण कोरियाई कंपनी का प्रोडक्ट नहीं होगा। पीएम मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ब्लू लाइन मेट्रो से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन पहुंचे। यहां से उनका काफिला सेक्टर 81 पहुंचा।

प्रधानमंत्री ने इस फैक्ट्री को नोएडा और यूपी के लिए गर्व का विषय बताते हुए सैमसंग की पूरी यूनिट व टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि 5 हजार करोड़ रुप का यह निवेश भारत और दक्षिण कोरिया के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु समेत कई नेता मौजूद थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष परिहार हटाए गए, जयवर्धन बिस्सा को दी गई जिम्मेदारी

बता दें कि यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है। दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग की ये यूनिट नोएडा के सेक्टर-81 में है। 35 एकड़ में फैले इस प्लांट की लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपए आई है। कंपनी अभी भारत में 6.7 करोड़ स्मार्टफोन बनाती है। इस नई फैक्ट्री में उत्पादन शुरु होने के बाद कंपनी भारत में करीब 12 करोड़ स्मार्टफोन बनाएगी। सैमसंग के अभी भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा और श्रीपेरुंबदूर में हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में