Samvida Karmi Niyamitikaran. Image Source- IBC24
चंडीगढ़ः Samvida Karmi Niyamitaran देश भर में सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों में लाखों संविदा कर्मचारी वर्षों से नियमित कर्मचारियों के समान काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो स्थायी नौकरी का दर्जा मिल पा रहा है और न ही वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सुविधाओं में बराबरी। बढ़ती महंगाई के दौर में संविदा कर्मचारियों का जीवन दिन-ब-दिन और अधिक कठिन होता जा रहा है। इस बीच अब हरियाणा की भाजपा सरकार ने अनियमित बस ड्राइवरों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उन्हें नियमित करने का ऐलान किया है।
Samvida Karmi Niyamitaran दरअसल, बीतें दिनों हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी थी। बैठक में परिवहन विभाग से जुड़ा अहम निर्णय भी लिया गया। वर्ष 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए ड्राइवरों को राहत देते हुए कैबिनेट ने तय किया है कि उन्हें नियमित कर्मचारी मानते हुए सभी वित्तीय लाभ दिए जाएंगे।
सीएम ने कहा था कि वर्ष 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त 347 ड्राइवर को क्वालीफाइंग सर्विस और पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है। ड्राइवरों को उनकी शुरुआती नियुक्ति की तारीख से रेगुलर माना जाएगा। शुरुआती नियुक्ति की तारीख से सेवा की गणना करके एसीपी, पुरानी पेंशन योजना और पारिवारिक पेंशन योजना 1964 का लाभ प्रदान करने, जनरल प्रोविडेंट फंड खाता खोलने जैसे विभिन्न लाभ दिए जाएंगे। ये सभी लाभ 31 अगस्त 2024 तक सैद्धांतिक रूप से दिए जाएंगे। वास्तविक वित्तीय लाभ 1 सितंबर 2024 से या सरकार द्वारा तय की गई किसी अन्य कट ऑफ तारीख से मिलेंगे।