Home » Country » Sarkari Naukari: Recruitment for so many posts for Indian Coast Guard, know how to apply
Sarkari Naukari: इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए निकली इतने पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी, नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक के पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत ICG में खाली पड़े 300 पदों को भरा जाना है।
Publish Date - September 9, 2022 / 05:02 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST
Indian Cost Guard Recruitment 2022: कोस्ट गार्ड नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आपको बहोत अधिक पढ़े लिखे होने की जरुरत नही है। अगर आप 10वीं और 12वीं पास हैं, तो आप कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के पद पर अप्लाई कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जनरल ड्यूटी, नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक के पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत ICG में खाली पड़े 300 पदों को भरा जाना है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। दी गई वेवसाइट को गूगल में सर्च करने पर आपको अधिकारिक पर पहुंच जाएँगे।
ICG में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 8 सितंबर यानी गुरुवार से ही हो गई है। उम्मीदवारों के पास 22 सितंबर तक एप्लिकेशन फॉर्म फिल करने का विकल्प है।
अगर ICG भर्ती के तहत वैकेंसी के बारे में बात की जाए, तो नाविक (जनरल ड्यूटी) के 225 पद, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के 40 पद, यांत्रिक (मैकेनिकल) के 16 पद, यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) के 10 पद और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 9 पदों को भरा जाएगा।
नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं में पास होना अनिवार्य है।
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना अनिवार्य है।
यांत्रिक: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना और AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। वहीं, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास होना और AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
नाविक (जनरल ड्यूटी): इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते दिये जाएंगे।
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): नाविक (डीबी) के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते मिलेंगे।
यांत्रिक: इंडियन कोस्ट गार्ड में इस पद पर भर्ती होने वाले व्यक्ति को पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, डियरेंस अलावेंस समेत अन्य भत्ते मिलेंगे।