#SarkaronIBC24: बिहार में सियासी संकट! 26 जनवरी के कार्यक्रम में CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे तक साथ रहे, आपस में नहीं की बातचीत
#SarkaronIBC24: बीजेपी नेता जहां अपने हाईकमान के फैसले पर साथ देने की बात कर रहे हैं तो बिहार में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले साथी स्थिति स्पष्ट होने के बाद अपना रुख तय करने की बात कर रहे हैं..
#SarkaronIBC24:
#SarkaronIBC24: पटना। बिहार में सियासी संकट गहराता जा रहा है.. RJD और जेडीयू के बीच दूरियां जगजाहिर होने लगी है.. 26 जनवरी के कार्यक्रम में सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे तक साथ ऱहे लेकिन आपस में बातचीत नहीं की.. वहीं राज्यपाल के टी पार्टी में बुलावे पर सीएम नीतीश तो पहुंचे लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे..इन सबके बीच दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों का दौर भी जारी रहा..साथ ही ऐसे बयान भी सामने आए कि राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन नहीं होता.. तो क्या बिहार में जुदा हो गई JDU और RJD की राहें..देखिये ये रिपोर्ट..
नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने वाले हैं.. क्या महागठबंधन सरकार से नीतीश बाबू का मोहभंग हो गया है.. INDIA छोड़कर NDA में शामिल होने का मन बना लिया है..पिछले कुछ घंटों से बिहार के राजनीतिक हलकों में ऐसे कई सवाल गूंज रहे हैं.. इन सबके बीच शुक्रवार को ऐसी कई बयान और तस्वीरें सामने आई..जिससे ये तो साफ हो गया है कि बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है..
राजभवन में आयोजित ‘टी पार्टी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार तो शामिल हुए..लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे..तेजस्वी के राजभवन नहीं पहुंचने पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह बात उनसे ही पूछे…
read more: Face To Face Madhya Pradesh : अयोध्या में विराजे राम..काशी पर नया कोहराम!
#SarkaronIBC24: दरअसल दो दिन पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के बाद नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बयान दिया था..जिसके बाद RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है.. वैसे बिहार में जो सियासी हालात हैं..उसे लेकर जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार कभी असमंजस में नहीं रहते हैं वो फ्रंट फुट पर राजनीति करते हैं..तो महागठबंधन सरकार में जेडीयू की पार्टनर RJD इस पूरे प्रकरण में क्या कहना है सुनिए..
जाहिर है पिछले कुछ दिनों जो भी कुछ घटा है..उससे ये तो साफ हो गया था कि. RJD और JDU में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा..कयास लग रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर लालू-तेजस्वी को गच्चा देकर बीजेपी के संग सरकार बनाने को तैयारी में हैं…हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे..
बीजेपी नेता जहां अपने हाईकमान के फैसले पर साथ देने की बात कर रहे हैं तो बिहार में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाले साथी स्थिति स्पष्ट होने के बाद अपना रुख तय करने की बात कर रहे हैं..
read more: ऑफिस की लड़की को होटल ले जाकर रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, धर्म बदलने का दबाव
बहरहाल नीतीश के मन में क्या है, और बिहार में क्या होने वाला है ..इसका जवाब सिर्फ और सिर्फ एक शख्स नीतीश कुमार के पास है..लेकिन जिस नीतीश ने INDIA गठबंधन की परिकल्पना की थी..उस गठबंधन के अहम सदस्य कांग्रेस और सपा को अभी भी यही लगता है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे.
नीतीश कुमार को लेकर बिहार में जारी अटकलों के बीच बैठकों का दौर जारी है. जेडीयू से लेकर आरजेडी और बीजेपी खेमा अलग-अलग बैठकें कर रहा है.. अंतिम फैसला सरप्राइजिंग नेता नीतीश कुमार को ही लेना है.. वो कब और कैसे लेंगे ये सिर्फ वो ही जानते हैं..
इलेक्शन डेस्क ibc 24

Facebook



