झालावाड़ में सरपंच व उसका बेटा 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

झालावाड़ में सरपंच व उसका बेटा 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 02:20 PM IST

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को झालावाड़ में एक सरपंच और उसके बेटे को 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, झालावाड़ इकाई ने ग्राम पंचायत सरड़ा के सरपंच राधेश्याम एवं उसके पुत्र रवि कुमार मेहर को परिवादी से 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

परिवादी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सरड़ा के पिरथीपुरा गांव में मनरेगा कार्यों का मस्टररोल पास करने के एवज में कमीशन के रूप में सरपंच राधेश्याम अपने बेटे रवि कुमार के माध्यम से 55 हजार रूपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाकर बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी नरेश मनीषा

मनीषा