Satta Matta Kalyan Open: यहाँ पुलिस ने मारा सट्टेबाजों के खिलाफ छापा, दो आरोपियों से सट्टा-पट्टी समेत नकदी रकम बरामद, ऑस्ट्रेलिया तक फैले है तार

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 05:02 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 05:02 PM IST

Kalyan Matka Fast Result 143 DPBOSS Live

जींद: लक्ष्मी नगर में सीआईए स्टाफ ने किक्रेट मैच पर सट्टा लगवा रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे तीन मोबाइल सेट, लैपटॉप, छह हजार रुपये की नगदी तथा अन्य सामान को बरामद किया है। (Satta Matta Kalyan Open) पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

PM Modi in Raigarh Chhattisgarh: रायगढ़ से बीजेपी का विजय शंखनाद, विकास की सौगात, जनता से किया संवाद 

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर के मकान में दो युवक ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिणी अफ्रीका किक्रेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सट्टा लगावा रहे युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके पर से तीन मोबाइल सेट, लैपटॉप, छह हजार रुपये की नगदी समेत अन्य सामान को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान श्याम नगर निवासी लखा सिंह तथा विक्रम के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।