SBI, HDFC के खाताधारक ध्यान दें.. बैंक भेज रहे हैं ये मैसेज, इग्नोर किया तो लग सकता है 10 हजार तक का जुर्माना | SBI, HDFC Bank are sending this message, if ignored, a fine of up to 10 thousand can be imposed

SBI, HDFC के खाताधारक ध्यान दें.. बैंक भेज रहे हैं ये मैसेज, इग्नोर किया तो लग सकता है 10 हजार तक का जुर्माना

SBI, HDFC के खाताधारक ध्यान दें.. बैंक भेज रहे हैं ये मैसेज, इग्नोर किया तो लग सकता है 10 हजार तक का जुर्माना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 7, 2021/6:16 am IST

नई दिल्ली। देश के तमाम बैंक लगातार अपने खाताधारकों को मैसेज और नोटिफिकेशन देकर नई जानकारियों से अपडेट कराते हैं। इसी क्रम में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और HDFC अपने करोड़ों खाताधारकों को मैसेज भेजकर नई जानकारियों से अपडेट करा रहा है। वहीं आगाह कर रहा है कि भूल पर 10 हजार तक जुर्माना लग सकता है।

Read More News: मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन, एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल, रायपुर, पटना,दरभंगा, जयपुर में किया गया प्रदर्शन

दरअसल तय डेडलाइन पर पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए SBI और HDFC अपने खाताधारकों को मैसेज भेज रहा है। बैंक अपने खाताधारकों से अपील की है कि अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करें, ताकि भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा जा सके। बता दें कि अगर आप आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया कि आपका पैन निष्क्रिय हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 30 जून 2021 को पैन-आधार लिंक का आखिरी तारीख सुनिश्चित की गई है। वहीं लिंक नहीं होने पर इनकम टैक्स कानून के आधार पर खाताधारक से 10,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

Read More News: दो बच्चों की मां ने 14 साल के लड़के से बनाया संबंध, फिर दोनों हो गए फरार, ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में

यह भी जानें
पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर आयकर कानून, 1961 के सेक्शन 234H के तहत इस जुर्माने का प्रावधान किया हैं। इस प्रावधान के तहत सरकार पैन और आधार की लिंकिंग नहीं किए जाने पर जुर्माने की रकम 1000 रुपए से ज्यादा नहीं होगी। वहीं आयकर कानून के सेक्शन 272B के तहत अगर आपका पैन निष्क्रिय हो जाता है तो आपको 10000 रुपए का जुर्माना लग सकता है।

Read More News: ढाई साल की बच्ची मुंह जुबानी बता सकती है 205 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम, चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

ऐसे करें लिंक
आप अपने पैन कार्ड को एक एसएमएस भेजकर आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर UIDPAN टाइप करके 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखकर इसमें पैन नंबर लिखकर 567678 या 56161 पर भेज सकते हैं। इसके बाद कुछ घंटों में ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। ​लिंक होने के बाद आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा।

Read More News: मोहब्बत नकली…वीडियो असली! वीडियो कॉल में हुस्न की परियां निवस्त्र होकर पुरुषों से उतरवाते हैं कपड़े, फिर…