All School closed News
उधगमंडलम: School Close News तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में लगातार जारी भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने चार तालुक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया। जिला अधिकारी लक्ष्मी भव्या तन्नेरु के आदेश पर उधगमंडलम, कुंदह, कुन्नूर और कोटागिरी के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहे।
School Close News जिले में जोर पकड़ चुके दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ आई आंधी ने भारी तबाही मचाई है, जिससे कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के कम से कम 30 खंभों को नुकसान पहुंचा है। पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय नीलगिरि में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरने से कम से कम 20 कार क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पुलिस, अग्निशमन और बचाव कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।