School Closed 2026: लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है कारण

School Closed 2026: लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है कारण

School Closed 2026: लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है कारण

School Closed 2026. image source: ibc24

Modified Date: December 31, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: December 31, 2025 9:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कामरूप महानगर जिले में ठंड के कारण स्कूल एक सप्ताह बंद
  • छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 जनवरी से कक्षाएं शुरू होंगी
  • मौसम विभाग ने हल्की बारिश और कोहरे की चेतावनी दी

गुवाहाटी: School Closed 2026 असम के गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए असम के कामरूप महानगर जिले में सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई।

School Closed 2026 भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार सुबह तक असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और अन्य स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से छह जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।’’

पोस्ट में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमित कक्षाएं सात जनवरी से फिर से शुरू होंगी। कामरूप महानगर जिले के स्कूल निरीक्षक (आईएस) ने भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल बंद रखने का परामर्श जारी किया है।

 ⁠

परामर्श के अनुसार, ‘‘ सभी स्कूल के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दें। इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां आयोजित न की जाएं। स्कूल खुलने के बाद कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’

आईएस ने निजी स्कूलों को भी छात्रों के हित में अपने स्तर पर निर्णय लेने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।