इंतजार खत्म: 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल को खोलने का आदेश, इस राज्य में लिया गया फैसला

School Open in rajasthan : 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल को खोलने का आदेश, इस राज्य में लिया गया फैसला

इंतजार खत्म: 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल को खोलने का आदेश, इस राज्य में लिया गया फैसला

cg school reopen

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: January 29, 2022 1:06 am IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का शुक्रवार को ऐलान किया। हालांकि स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें : बहुचर्चित भय्यू महाराज सुसाइड केस में सेवादार केयरटेकर और ड्राइवर को 6-6 साल कैद, जिला कोर्ट ने सुनाई सजा

राज्य में बाजार, माल व व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर शुक्रवार रात संशोधित दिशानिर्देश जारी किए।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  बहादुर छात्रा का मोबाइल छीनना लुटेरों को पड़ा भारी, दौड़ाकर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ा, फिर किया पुलिस के हवाले

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, विद्यार्थियों को माता पिता/ अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बेटी ने निभाया बेटे का धर्म! पिता को मुखाग्नि देकर पूरी की अंतिम इच्छा


लेखक के बारे में