कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद

कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद

कड़ाके की ठंड के कारण नोएडा में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
Modified Date: January 11, 2026 / 08:22 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:22 pm IST

नोएडा (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन के तहत लिया गया है।

यह आदेश जिले में संचालित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई), आईबी, उत्तर प्रदेश बोर्ड तथा अन्य बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

 ⁠

नौ जनवरी को जारी आदेश में कहा गया कि सभी संस्थान इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन कर स्कूल खोलने पर नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में