कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिक नवनीत सिंह को प्रतिष्ठित प्रोफेसर टीएन अनंतकृष्णन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को जारी एक बयान से यह जानकारी मिली।
जेडएसआई के एक बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार प्रसिद्ध वर्गीकरण वैज्ञानिक (टैक्सोनॉमिस्ट) सिंह को बेंगलुरु में आयोजित ‘स्वास्थ्य, कृषि और पर्यावरण में कीट’ विषय पर राष्ट्रीय संवाद के दौरान प्रदान किया गया।
सिंह को शास्त्रीय वर्गीकरण और कीट पतंगों और तितलियों (लेपिडोप्टेरा) के पारिस्थितिक अध्ययन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है। इसमें कहा गया है कि 2010 से उनके शोध ने भारत की जैव विविधता की समझ को मौलिक रूप से बदल दिया है।
बयान में कहा गया है कि उनकी उपलब्धियों में एक नई सुपरफैमिली और फैमिली का वर्णन, 20 नई किस्मों और 191 नई प्रजातियों की पहचान, 230 शोध पत्रों और पांच मोनोग्राफ का प्रकाशन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने ‘एन इलस्ट्रेटेड गाइड टू द लेपिडोप्टेरा ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें 101 परिवारों को सूचीबद्ध किया गया है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश