स्पाइडरमैन के करतब तो आपने देखे, लेकिन पहली बार देखिए डांस का ये वीडियो

स्पाइडरमैन के करतब तो आपने देखे, लेकिन पहली बार देखिए डांस का ये वीडियो

स्पाइडरमैन के करतब तो आपने देखे, लेकिन पहली बार देखिए डांस का ये वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: February 17, 2018 11:45 am IST

बच्चे तो बच्चे बड़े-बुजुर्ग भी इसके फैन हैं और ये फैन किसी एक देश में नहीं, बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं, तभी तो हर किसी के जेहन में स्पाइडरमैन का नाम सुनते ही उसका पूरा का पूरा हुलिया जेहन में आ जाता है। नकाब से ढका चेहरा और पूरा शरीर। शरीर से बिल्कुल चिपकी हुई लाल रंग की खास ड्रेस और खतरनाक और शक्तिशाली विलेन को हराने की उसकी खासियत ने स्पाइडरमैन को सुपरहीरो बनाया है। फिल्मों में आपने देखा होगा कि किस तरह ये विलेन का मुकाबला करता है। कॉमिक्स बुक्स में भी आपने इसके कारनामे पढ़े होंगे, तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन या कीजिए कि क्या आपने कभी स्पाइडरमैन को डांस करते देखा है? नहीं याद आ रहा है न..? आपने स्पाइडरमैन की भूमिका निभाने वाले हीरो को डांस करते जरूर देखा होगा, लेकिन स्पाइडरमैन बनने के बाद डांस करते शायद ही देखा होगा। अब ज़रा सोचिए कि सिनेमा के पर्दे और कॉमिक्स बुक्स का ये सुपर हीरो अगर किसी मॉल या स्टोर में अचानक आ जाए और आते ही बिना किसी से कुछ कहे, डांस करने लगे तो क्या होगा? तो देखिए ये वीडियो, जिसमें स्पाइडरमैन ने किया है मस्त डांस..

ये भी पढ़ें- शिक्षकों को तनाव मुक्त करने पर सोचे सरकार

 

 ⁠

देखें वीडियो-

  

 

 

ये भी पढ़ें- आखिर उल्टे पांव बस से क्यों उतरे राहुल ?

स्पाइडरमैन का डांस देखकर पहले तो वहां मौजूद लोगों में से कुछ हैरान हुए, फिर उसके कुछ स्टेप्स की तारीफ में तालियां बजी और इसके बाद तो कई लोगों ने इस डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में