एक युवक आठ युवतियों के साथ रातभर कर रहा था गंदा काम, अचानक आ धमकी पुलिस और फिर…

होटल की संचालिका को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इन सभी को अकबरपुर कोतवाली ले आया गया।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 11:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Sex Racket in Kaimur District

SEX RACKET EXPOSED: अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर के एक होटल में सेक्स रैकेट चलने की खबर पर एसडीएम व अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने होटल में 10 युवक व 8 युवतियां को पकड़ लिया। होटल की संचालिका को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के विरुद्ध अनैतिक क्रियाकलाप अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जमानत दे दी गई। इस बीच प्रशासन ने होटल के कागजात आदि की जांच शुरू करा दी है। होटल दोबारा संचालित न होने पाए, इसके लिए प्रशासन ने जरूरी इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

SEX RACKET EXPOSED: नगर के इल्तिफातगंज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के बाद स्थित एक होटल पर बुधवार दिन में एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार जेपी यादव व अकबरपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष गौड़ ने दलबल के साथ छापा मारा। यहां सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबर मिली थी। होटल की घेराबंदी कर छापा मारा तो वहां अलग अलग कमरों से कुल 10 युवक व 8 युवतियों को पकड़ लिया गया। उनके पास वहां रुकने का कोई कारण मौजूद नहीं था। होटल की संचालिका को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इन सभी को अकबरपुर कोतवाली ले आया गया।

SEX RACKET EXPOSED: वहां संचालिका के अलावा 18 युवक युवतियों के विरुद्ध अनैतिक क्रियाकलाप अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबर सामने आई थी। तब पुलिस ने जरूरी हिदायत देकर छोड़ दिया था। अब बुधवार को छापे के दौरान बड़े पैमाने पर अनैतिक कार्य कराए जाने की पुष्टि हुई।

SEX RACKET EXPOSED: पुलिस ने अब इस होटल का संचालन न होने देने के लिए जरूरी इंतजाम शुरू कर दी है। विभिन्न प्रावधानों की तलाश के साथ ही होटल के कागजात व भूमि आदि की जांच कराने का निर्णय हुआ है। इनमें से कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर होटल का संचालन आगे नहीं होने दिया जाएगा। खबर यह भी है कि यदि कोई बड़ी गड़बड़ी मिलती है तो होटल पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है। एएसपी संजय कुमार राय ने बताया कि फिलहाल जो प्राविधान हैं, उनके अनुसार कार्रवाई कर दी गई है। अन्य संभावना पर विचार किया जा रहा है।