SDM Hanuman Ram News: यहां SDM करता था सॉल्वर का काम.. दूसरे कैंडिडेट्स की जगह खुद दिलाता था एग्ज़ाम, अब गिरफ्तार
अब एसओजी की पूछताछ में यह स्पष्ट होगा कि इस फर्जीवाड़े में उनकी भूमिका कितनी गहरी है और किन-किन लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची गई।
SDM Hanuman Ram Worked as Solver || Image- IBC24 News File
- फतेहगढ़ SDM हनुमान राम ने डमी कैंडिडेट बनकर SI परीक्षा दी।
- आरोपी हनुमान राम RAS परीक्षा में 22वीं रैंक प्राप्त कर चुके हैं।
- एसओजी जांच में कई और सहयोगियों की भूमिका सामने आने की संभावना।
SDM Hanuman Ram Worked as Solver: जयपुर: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती घोटाले के मामले में राज्य के इतिहास में पहली बार एक राज्य सेवा अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। एसओजी (विशेष अभियोजन शाखा) की टीम ने जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में पदस्थापित एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने डमी कैंडिडेट बनकर एक अन्य व्यक्ति की जगह खुद परीक्षा दी।
इससे पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने आरोपी नरपतराम (29) और उसकी पत्नी इंद्रा (27) को गिरफ्तार कर एसओजी को सौंपा था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम ने ही नरपतराम की जगह परीक्षा दी थी। इसके बाद एसओजी ने बुधवार को फतेहगढ़ पहुंचकर हनुमान राम को गिरफ्तार किया और उन्हें जयपुर लाया गया।
SDM Hanuman Ram Worked as Solver: एटीएस प्रमुख वी.के. सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हनुमान राम को एसआई भर्ती पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
जांच में यह भी सामने आया कि हरखू जाट नामक एक अभ्यर्थी, जो परीक्षा में फर्जी तरीके से पास हुआ था, ने नरपतराम का नाम लिया था। इसके बाद नरपतराम और उसकी पत्नी फरार हो गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने इन्हें गोवा और जोधपुर से गिरफ्तार किया।
हनुमान राम विरड़ा, बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2021 की आरएएस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी और फरवरी 2025 में फतेहगढ़ में एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी एसडीएम रह चुके हैं।
SDM Hanuman Ram Worked as Solver: अब एसओजी की पूछताछ में यह स्पष्ट होगा कि इस फर्जीवाड़े में उनकी भूमिका कितनी गहरी है और किन-किन लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची गई।

Facebook



