वायनाड (केरल), 11 अगस्त (भाषा) केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश में रविवार सुबह व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आपदा प्रभावित मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों का दौरा किया था। शुक्रवार दोपहर को तलाश अभियान रोक दिया गया था क्योंकि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया था।
पुलिस, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक, घटनास्थल से सुरक्षित बचाए गए लोग और पीड़ितों के रिश्तेदार भी अपनों की तलाश के काम में जुट गए हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार स्थानीय प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों और शिविरों में रहने वाले लोगों को तलाश अभियान का हिस्सा बनने के लिए पंजीकरण कराना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस त्रासदी को प्रकृति का रौद्र रूप बताते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों में केरल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
केरल सरकार के अनुसार भूस्खलन में 229 लोग मारे गए हैं जबकि 130 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना
शोभना