मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक राइफल, गोला-बारूद बरामद किए

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 300 से अधिक राइफल, गोला-बारूद बरामद किए

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 03:55 PM IST

इंफाल, 14 जून (भाषा) मणिपुर में सुरक्षाबलों ने इंफाल घाटी के पांच जिलों से 300 से अधिक राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात खुफिया सूचना पर आधारित एक समन्वित अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना की संयुक्त टीमों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य राइफल, पांच कार्बाइन, दो एमपी5 बंदूक, 12 हल्की मशीन गन, एके सीरीज की छह राइफल, दो अमोघ राइफल, एक मोर्टार, छह पिस्तौल, एक एआर-15 और दो फ्लेयर बंदूक शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि घाटी के विभिन्न जिलों – इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छिपाए जाने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जिससे बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई।

उन्होंने कहा कि यह अभियान सामान्य स्थिति बहाल करने, लोक व्यवस्था बनाए रखने और जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों में सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष