कोच्चि, 22 अप्रैल (भाषा) केरल उच्च न्यायालय को मंगलवार दोपहर को ई-मेल के जरिए मिली बम की धमकी ‘अफवाह’ निकली। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकरी दी।
सूत्रों ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद अदालत के सुरक्षाकर्मियों ने निरीक्षण किया और इसे ‘अफवाह’ करार दिया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने बम निरोधक इकाई और स्वान दस्ते को तैनात करके अदालत परिसर और उसके आसपास निरीक्षण किया गया।
अदालत के सूत्रों के अनुसार, उच्च न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पिछले कुछ महीनों में तिरुवनंतपुरम, पथानामथिट्टा, वायनाड और पलक्कड़ सहित राज्य के कई हिस्सों में जिला कलेक्ट्रेट और राजस्व प्रभागीय अधिकारी (आरडीओ) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जो बाद में फर्जी निकलीं।
पुलिस ने बम निरोधक इकाइयों और स्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान संचालित किया और ईमेल के जरिए मिली सभी धमकियों को अफवाह करार दिया।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन