चित्तूर जिले में आम उत्पादकों से जगन की मुलाकात से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

चित्तूर जिले में आम उत्पादकों से जगन की मुलाकात से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 12:26 PM IST

चित्तूर (आंध्र प्रदेश), नौ जुलाई (भाषा) वाईएसआरसीपी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की चित्तूर जिले के बंगारुपेलम की निर्धारित यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वह आम उत्पादकों से मुलाकात करके उनकी शिकायतें सुनेंगे।

अनंतपुर रेंज के डीआईजी सेमुशी बाजपेयी और चित्तूर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीएन मणिकांत चांडोलू ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मुलाकात स्थल मैंगो यार्ड में केवल 500 किसानों को जाने की अनुमति है और स्थल पर प्रवेश को लेकर कड़ी पाबंदियां लागू हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक का समय निर्धारित है।

पुलिस हाल में हुई रेड्डी की पलनाडु जिले के रत्नापल्ला गांव की यात्रा के मद्देनजर सख्ती बरत रही है। इस यात्रा के दौरान कथित तौर पर रेड्डी के काफिले में शामिल कार के नीचे आकर वाईएसआरसीपी के एक समर्थक की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये निगरानी की व्यवस्था की गई है और विशेष जांच की जा रही है। अधिकारियों ने उल्लंघन किए जाने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश