Seema Haider earnings: सीमा हैदर की कमाई इतनी… कि सचिन को नहीं है कोई नौकरी की जरूरत! हर महीने मिलते हैं इतने रुपए

Seema Haider earnings: यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद सीमा और सचिन को पॉपुलैरिटी का फायदा मिला और दोनों के सब्सक्राइबर बढ़ने लगे।

Seema Haider earnings: सीमा हैदर की कमाई इतनी… कि सचिन को नहीं है कोई नौकरी की जरूरत! हर महीने मिलते हैं इतने रुपए

Seema Haider Appeal: 'भारत की बहू हूं...मुझे वापस मत भेजिए' सीमा हैदर ने की सरकार से अपील / Image Source: Screengrab

Modified Date: January 11, 2024 / 06:34 pm IST
Published Date: January 11, 2024 6:34 pm IST

Seema Haider earnings: नई दिल्ली। सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में छाई रही। जब सीमा हैदर जब भारत आई थीं, तब सचिन मीणा एक दुकान पर काम करते थे। उसके बाद दोनों ने यूट्यूब चैनल शुरू किया। यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद सीमा और सचिन को पॉपुलैरिटी का फायदा मिला और दोनों के सब्सक्राइबर बढ़ने लगे।

Read more: Morena News : अवैध रूप से चल रहा था रजिस्ट्रार ऑफिस, पुलिस ने मारा छापा, 3 आरोपी गिरफ्तार.. 

सचिन और सीमा ने यूट्यूब की कमाई से नोएडा में अपना घर बना लिया है। दोनों गृह प्रवेश कर चुके हैं। लेकिन उनका नोएडा में नए घर में शिफ्ट होना, लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि इनके पास कितनी कमाई हो रही होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाई के बाद क्या सचिन को पैसे कमाने की जरूरत है या नहीं। खैर पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर ने पूरे भारतीय रीति रिवाज अपना लिए और उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी बदल लिए।

 ⁠

Read more: पूर्व CM की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती

Seema Haider earnings: एक इंटरव्यू में सीमा ने कहा है कि अब यूट्यूब से बहुत ही अच्छी कमाई होने लगी है। इसलिए अब वे सचिन को काम पर नहीं जाने दे रहीं हैं। सचिन ने भी कहा कि फिलहाल हम यूट्यूब पर ही काम कर रहे हैं। हम दो बार काम के लिए गए थे। यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी सीमा और सचिन के काफी फॉलोअर हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कमाई हो रही है। बता दें कि करवाचौथ पर सचिन ने सीमा के लिए मंगलसूत्र बनवाया था। सीमा ने कहा था कि इंस्टा और यूट्यूब से पहली कमाई आई है, जिससे ये गिफ्ट मिला है। इसके साथ ही उन्होंने नया घर लेने के बाद से अब उनके जीवन में सब सही चलने लगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में